बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास राव रविवार की दोपहर बाद बहरोड़ के खोहरी पहुंचे. यहां पर उन्होंने गांव में बने हनुमान मंदिर में निर्मित राम निवास भवन का लोकार्पण किया. पंडित हरनारायण शर्मा के सबसे बड़े पुत्र खोहरी गांव मे जन्मे डॉ रामनिवास शर्मा प्रख्यात होमियोपैथ डॉक्टर थे.
उन्होंने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडल के साथ डिग्री हासिल की थी. उनके पुत्र और वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा के अनुसार इस भवन का निर्माण स्व डॉ रामनिवास शर्मा की धर्म पत्नी रेखा शर्मा और उनकी पुत्रवधू रानू शर्मा ने स्व पण्डित हरनारायण शर्मा की स्मृति में करवाया है.
वहीं, रविवार को मंदिर प्रांगण में पहले गायत्री परिवार की ओर से यज्ञ के आयोजन के बाद मुख्य अतिथि की ओर से लोकार्पण समारोह किया. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा, थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, सरपंच खिलाड़ी सहित आस-पास के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. लोकार्पण के बाद कार्यक्रम में आये सभी लोगों ने प्रसादी वितरण की. जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने से गांव में सामाजिक सरोकार के साथ साथ आपसी प्रेम भाव बना रहता है. आपसी सामंजस के कारण क्राइम पर भी अंकुश लगता है.