किशनगढ़ (अलवर).नगर परिषद सभापति चुनाव में भाजपा के दिनेश सिंह राठौड़ ने कांग्रेस के प्रदीप अग्रवाल को हराकर सभापति पद का चुनाव जीत लिया है. भाजपा के दिनेश सिंह को 36 मत मिले, जबकि कांग्रेस के प्रदीप अग्रवाल को 24 मत ही प्राप्त हुए हैं. नगर परिषद चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला था. किशनगढ़ के कुल 60 वार्डों में भाजपा ने 34 सीटों पर परचम फहराया था. आज सभापति चुनाव में भाजपा को 34 के अलावा दो और पार्षदों का भी समर्थन मिला है.
चेयरमैन पद का चुनाव जीतने के बाद रिटर्निंग अधिकारी राजेंद्र सिंह ने दिनेश सिंह राठौड़ को सभापति पद की शपथ दिलाई. उसके बाद में परिसर के बाहर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं नवनिर्वाचित सभापति दिनेश सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया. स्वागत कुछ ही देर में जुलूस में तब्दील हो गया. नगर परिषद के बाहर से दिनेश सिंह राठौड़ अपने समर्थकों और पार्टी के पदाधिकारी के साथ जुलूस में शामिल हो गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया.