अलवर (मुण्डावर). जिले में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से सांसद और अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बालकनाथ योगी पर की गई अशोभनीय टिप्पणियों के विरोध में भक्तों और हिन्दू धर्म के अनुयायियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव की ओर से अस्थल बोहर के मठाधीश महंत बालकनाथ योगी पर अशोभनीय टिप्पणियां की गई हैं, जिससे हिन्दू साधु संतों, भक्तों सहित अनुयायियों की भावनाओं को बड़ा आघात लगा है. साथ ही इस तरह की बातें एक जनप्रतिनिधि के मुंह से शोभा नहीं देती हैं.
ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मामले में संज्ञान लेते हुए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से कहे कि विधायक महंत बालकनाथ योगी से माफी मांगे अन्यथा विधानसभा का घेराव किया जाएगा.