अलवर.कठूमर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहतुकला में स्थित धोलागढ़ देवी का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. यहां हर साल हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, कोलकाता से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैया के दरबार में आते हैं और परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं. इस मंदिर में यूपी के मथुरा और आगरा जनपदों के श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है. इनका मंदिर के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहा है.
जिले के लक्ष्मणगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर भहतुकला गांव में अरावली पर्वत पर धोलागढ़ देवी का भव्य मंदिर स्थित है. धोलागढ़ देवी की अलवर और दौसा में ज्यादा मान्यता है. उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा के लाखों लोग यहां आते हैं. वे माता का अपनी कुलदेवी के रूप में माता की पूजा करते हैं.
देवी मैया के मंदिर की स्थापना की पीछे वैसे तो कई कहानी हैं. इनमें एक प्रचलित है कि कधैला नाम की कन्या बल्लपुरा रामगढ़ ग्राम में डोडरवती बाहाण परिवार में जन्मी थी. बचपन में माता-पिता का स्वर्गवास हो जाने पर वह अपने भाई-भाभी के पास रहने लगी. वह रोजाना पास के पहाड़ों पर गायों को चराने जाया करती थी और देर रात घर लौटती थी. एक दिन भाई-भाभी को शक होने पर उन्होंने कधैला का पीछा किया. उन्होंने देखा कि वहां राजसभा में मुख्य देवी के सिंहासन पर धैला बैठी थी. भाई-भाभी को देख उसने वहीं अपने प्राण त्याग दिए.