मुण्डावर (अलवर). अलवर-बहरोड़ मार्ग पर मुंडावर उपखण्ड क्षेत्र के गांव शामदा स्थित सिद्ध पीठ बाबा गरीबनाथ महाराज मंदिर में पिछले एक साल में हुई चार चोरियों से आक्रोशित श्रद्धालुओं और मेघवाल विकास समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार रोहिताश्व पारीक को ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि मंदिर से हत शनिवार देर रात मंदिर में लगे जाल को काटकर चोर बाबा गरीबनाथ की प्रतिमा पर लगे करीब 425 ग्राम वजनी चांदी के छत्र और नोटों की माला चोरी कर ले गया, चोरी की ये घटना और चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
उल्लेखनीय है कि इस चोरी की घटना के वक्त मंदिर परिसर में पुलिसकर्मी भी रात्रि ड्यूटी पर तैनात था. चोरी की सूचना पर मेघवाल विकास समिति अलवर जिलाध्यक्ष निहाल सिंह और बहरोड़, मुण्डावर, बानसूर, अलवर शहर के पदाधिकारी और श्रद्धालुगण मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और तहसीलदार को मंदिर में हुई चोरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ज्ञात रहे कि बाबा गरीब नाथ मंदिर महंत रघुनाथ महाराज के ब्रह्मलीन होने पर गद्दी पर ताजपोशी को लेकर उनके शिष्य चंद्रनाथ और हरीनाथ में विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और देखभाल मुण्डावर तहसीलदार और थानाधिकारी हरसौरा कर रहे हैं.
सरकार ने विवाद के चलते मंदिर में मुण्डावर तहसीलदार थानाधिकारी हरसौरा को रिसीवर नियुक्त कर रखा है. वहीं, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे सहित दिन व रात्रि ड्यूटी पर पुलिस भी बना रखी है. बावजूद इसके करीब एक साल के भीतर मंदिर में चोरी की चौथी बार घटना हुई है और आज तक पुलिस इन चोरियों का कोई खुलासा नहीं कर पाई है.
पढ़ें-ईडी ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की 1489 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क करने के लिए दायर किया परिवाद
चोरी की हो रही घटनाओं से नाराज अलवर मेघवाल विकास समिति ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कहा है कि या तो आगामी सात दिन में मंदिर में हुई चोरी का प्रशासन खुलासा करें अन्यथा मजबूरन हरसौरा थाने के सामने अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. इस मौके पर निहाल सिंह जिला अध्यक्ष, वीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मुण्डावर, छाजूराम ब्लॉक अध्यक्ष बहरोड़ एवं मेघवाल विकास समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे.