राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंद्रधनुष अभियान के बाद भी जिले में वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नहीं लगे टीके - अलवर में टीकाकरण की बड़ी गड़बड़ी

अलवर में टीके से वंचित बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष अभियान में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. वंचित 2 साल के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का धरातल पर सर्वे किया गया. जिसमें टीकाकरण में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के सभी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से वंचित बच्चों और प्रसूताओं को टीके लगाने की तैयारी कर रहा है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
इंद्रधनुष अभियान के बाद भी जिले में वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नहीं लगे टीके

By

Published : Mar 17, 2021, 2:24 PM IST

अलवर: बच्चों और प्रसूताओं को गंभीर बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है. बच्चों को जन्म के बाद डिप्थीरिया, खसरा, चिकन पॉक्स जैसी हाई रिस्क बीमारी से बचाया जा सके. इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते है. जिले में वंचित बच्चों को टीके लगाने के लिए मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया गया. इसमें बच्चों और प्रसूताओं को टीके लगाए गए. दरसअल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी ब्लॉक सीएमएचओ अधिकारियों से हाई रिस्क क्षेत्रों का प्लान बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे.

इसमें डॉक्टरों की ओर से प्लान बार-बार बदलने के कारण पोर्टल फ्रीज हो गया. इस मामले में जिले के 14 ब्लॉक सीएमएचओ को नोटिस जारी किया है. साथ ही ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों ने वंचित बच्चों गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए रिकॉर्ड में प्लान की खानापूर्ति कर ली. जहां बीमार बच्चे मिल चुके है. उन एरिया को अभियान में शामिल ही नहीं किया गया. ऐसे में साफ है कि अलवर में टीकाकरण में बड़ी लापरवाही हो रही है. केवल कागजों में टीकाकरण हो रहा है.

इंद्रधनुष अभियान के बाद भी जिले में वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नहीं लगे टीके

अलवर के तिजारा में 53 चिकित्सा संस्थाओं का एड अकाउंट सर्वे का प्लान भेजना था, लेकिन मात्र 29 संस्थाओं ने ही प्लान भेजा 431 बच्चे और 96 गर्भवती महिलाओं में से 303 बच्चे और 96 महिलाओं का टीकाकरण हुआ है. इसी तरह से थानागाजी में 49 चिकित्सा संस्थाओं में से मात्र 7 ने सर्वे प्लान भेजा. टीके से वंचित 53 बच्चे और 9 गर्भवती महिलाएं बताई गई. जिसमें से 56 बच्चों के 10 महिलाओं का टीकाकरण किया गया.

यह भी पढें:राज्यसभा : सदन की कार्यवाही देखें LIVE

बानसूर में 44 संस्थाओं में से 10 संस्थाओं की ओर से टीकाकरण में सर्वे प्लान भेजा गया. सर्वे में 58 बच्चे से वंचित पाए गए. लेकिन 70 बच्चों को टीकाकरण किया गया. बहरोड में 40 में से 5 संस्थाओं ने प्लान भेजा, जिसमें सर्वे में 28 बच्चे बच गए, जबकि 24 बच्चों का टीकाकरण किया गया. कोटकासिम लक्ष्मणगढ़ राजगढ़, रामगढ़ सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में भी गड़बड़ी सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details