राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident In Behror: घने कोहरे का कहर, एक बाद एक भिड़े 4 वाहन... 3 किलोमीटर तक लगा जाम - दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48

बहरोड़ के दहमी गांव के पास से गुजरने वाले हाईवे 48 पर 4 वाहन आपस में टकरा गए. जिसमें 2 लोग घायल हो गए (Dense Fog Causes Behror Accident). हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. दुर्घटना सोमवार देर रात हुई.

Accident In Behror
Accident In Behror

By

Published : Jan 3, 2023, 8:17 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 8:24 AM IST

घने कोहरे का कहर

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर दौड़ रहे 4 वाहन कोहरे के कहर से बच नहीं पाए. विजिबिल्टी कम होने का असर ये हुआ कि एक के बाद एक 4 व्हिकल आपस में टकरा गए (Dense Fog Causes Behror Accident). हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए और हाईवे पर 3 किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा. हादसा सोमवार (2 जनवरी 2023) को देर रात हुआ.

ट्रक, केंटर और 2 मारुति कार टकराए- हादसा बहरोड़ के दहमी गांव की है. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 दहमी गांव से गुजरता है. दुर्घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग गस्त व पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर सभी वाहनों को एक साइड कराया. हाईवे पेट्रोलिंग गस्त के इंचार्ज रामफल ने बताया की सोमवार की रात 12 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि दहमी गांव के पास दिल्ली से जयपुर की और जाते समय एक ट्रक, एक केन्टर और 2 मारुति गाड़ियां भिड़ गई हैं (Road Jam After Behror Vehicles Collision).

एक के बाद एक भिड़े 4 वाहन

पढ़ें-Road Accident in Behror: कोहरे के कारण हाईवे पर हादसा, एयरफोर्स के जवान सहित दो जख्मी

क्रेन से उठाए गए वाहन-जिसके बाद मौका ए वारदात पर पहुंच क्रेन मंगाई गई और सभी गाड़ियों को अलग-अलग कराया गया. सड़क हादसे की सूचना पर बहरोड़ थाना प्रभारी और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

क्रेन से हटाए गए वाहन

दिल्ली से जयपुर जा रहे थे कार सवार-हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. पुलिस के मुताबिक हादसे की वजह घना कोहरा रहा. विजिबिल्टी कम है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर वाहन भी रेंग रेंग कर चल रहे हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि मारुति कार सवार दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे. खबर लिखे जाने तक घायलों को लेकर पुख्ता खबर पुलिस के पास नहीं थी. पुलिस जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details