बहरोड़ (अलवर). दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर दौड़ रहे 4 वाहन कोहरे के कहर से बच नहीं पाए. विजिबिल्टी कम होने का असर ये हुआ कि एक के बाद एक 4 व्हिकल आपस में टकरा गए (Dense Fog Causes Behror Accident). हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए और हाईवे पर 3 किलोमीटर लम्बा जाम लगा रहा. हादसा सोमवार (2 जनवरी 2023) को देर रात हुआ.
ट्रक, केंटर और 2 मारुति कार टकराए- हादसा बहरोड़ के दहमी गांव की है. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 दहमी गांव से गुजरता है. दुर्घटना की सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग गस्त व पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर सभी वाहनों को एक साइड कराया. हाईवे पेट्रोलिंग गस्त के इंचार्ज रामफल ने बताया की सोमवार की रात 12 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि दहमी गांव के पास दिल्ली से जयपुर की और जाते समय एक ट्रक, एक केन्टर और 2 मारुति गाड़ियां भिड़ गई हैं (Road Jam After Behror Vehicles Collision).