अलवर.जिले के औधोगिक क्षेत्र गुंदरपुर गांव में डेंगू बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ छबील कुमार ने गांव में फैल रहे डेंगू बुखार के कारणों की जांच की और घर-घर जाकर घर में रखे कुलर पानी की टंकियों को चेक किया.
जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को घरों में पानी इक्टठा ना करने की हिदायत दी. बता दें कि 1500 व्यक्तियों की आबादी वाले इस गांव के हर घर में 1 या 2 व्यक्ति बुखार के शिकार हैं. वहीं अलवर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने अलवर ग्रामीण के गांव गुंदरपुप में फैल रहे डेंगू बुखार पर संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर बुखार पीड़ित लोगो की जांच कर डेंगू बुखार के सैंपल लिए. निरीक्षण के दौरान रामगढ़ सीएचसी प्रभारी अमित राठौड, गांव गुंदरपुर में कार्यरत ए.एन.एम रेणू आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.