भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी यूआईटी थाना क्षेत्र में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने शुक्रवार देर शाम एक उद्योगपति की कार का पीछा करते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित उद्योगपति प्रमोद चंद नाविक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी के अनुसार बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मातोड़ इंडस्ट्रीज के मालिक प्रमोद चंद्र नाविक से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पारस उर्फ नकचा को गिरफ्तार किया है. नकचा के खिलाफ थाने में लूट, रंगदारी और मारपीट जैसे करीब 19 मामले दर्ज हैं. पुलिस को पारस और उर्फ नकचा की लंबे समय से तलाश थी.