बहरोड (अलवर). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बहरोड-नीमराना को जिला नहीं बनाने के बाद क्षेत्र के लोगों का गुस्सा देखने को मिला. रविवार को स्कूल ग्राउंड के सामने पहुंचकर बीजेपी नेत्री शानू यादव ने महिलाओं और पुरुषों के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत और बहरोड विधायक बलजीत यादव के खिलाफ नारेबाजी की.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेत्री शानू राजकुमार यादव ने कहा कि बहरोड क्षेत्र जिले के हर मापदंड को पूरा करता है, इसलिए उसका जिला बनने का हक बनता है. हमने आज इसलिए सद्बुद्धि यज्ञ किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बहरोड विधायक बलजीत यादव ने क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है. अपने स्वार्थ के लिए उन्होंने बहरोड को बेच दिया. इसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली को जिला बनाया, लेकिन बहरोड को नहीं.