राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी लेकर गृह मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन - अलवर में हत्या का मामला

अलवर के रामगढ़ में बीते 7 मार्च को दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग में करीब 12 लोग घायल हो गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. मामले को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

By

Published : Mar 23, 2021, 8:05 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पटाकपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पिछले दिनों 7 मार्च को लाठी भाटा झगड़े के दौरान एक दर्जन घायल लोगों में एक युवक की उपचार के दौरान हो गई. हत्या को लेकर आरोपी पक्ष की गिरफ्तार की मांग को लेकर ग्रामीणों सहित पीड़ित के परिजनों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

पढ़ें-इटली के ग्रुप ने देखी कोटा की देवनारायण पशुपालन योजना, कहा- 230 करोड़ का निवेश करने का मन

जानकारी के अनुसार पटाकपुर गांव में बीते दिनों जमीनी विवाद में झगड़े में एक युवक की उपचार के दौरान हुई हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है शीघ्र ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करें ताकि न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details