राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: दुकानदार पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, बाजार बंद की चेतावनी

अलवर जिले के मुण्डावर कस्बे में मंगलवार को रंगदारी नहीं देने पर एक व्यापारी जानलेवा हमला हुआ. इस मामले में आरोपियों की 3 दिन में गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापार महासंघ की ओर से जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है. साथ ही 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर संपूर्ण बाजार बंद की चेतावनी दी है.

Alwar News, Demand for arrest of accused in Mundavar, मुण्डावर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मुण्डावर एसडीएम को ज्ञापन
आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jul 29, 2020, 8:36 PM IST

मुण्डावर (अलवर). कस्बे के व्यापारी मनीष तनवानी पर जानलेवा हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को व्यापार महासंघ की ओर से जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में महासंघ ने आगामी तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विरोधस्वरूप संपूर्ण बाजार (अति-आवश्यक सामग्री की दुकानों सहित) बंद करने की चेतावनी भी दी.

बता दें कि मंगलवार दोपहर को रंगदारी की मांग को लेकर दो बाइक सवार बदमाशों ने कस्बे में अस्पताल के पास हरसौली मोड़ पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक मनीष तनवानी पर कट्टे से फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था. जिसमें नामजद आरोपियों के खिलाफ दुकानदार ने थाना में मामला भी दर्ज करवाया था. जिसके बाद बुधवार को व्यापार महासंघ की ओर से निर्णय लिया गया कि, यदि पुलिस आरोपियों को आगामी तीन दिन में गिरफ्तार नहीं करती तो कस्बे का सम्पूर्ण बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा.

ये पढ़ें:अलवरः रामगढ़ पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक गिरफ्तार

इस संबंध में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया. ज्ञापन देने के बाद व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों से एसडीएम प्यारेलाल सोठवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही व्यवसायी पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से बात कर जल्द गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया.

ये पढ़ें:अलवरः रामगढ़ पुलिस ने बजरी से भरा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक गिरफ्तार

मामले को लेकर डीएसपी लोकेश मीना का कहना है कि एसपी राममूर्ति जोशी व एएसपी जयपाल के निर्देशन में गठित की गई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा. व्यापारियों कहना है कि उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए. इस तरह दिनदहाड़े रंगदारी नहीं देने को लेकर फायरिंग और जानलेवा हमले होंगे तो वे व्यापार कैसे करेंगे. व्यापारियों ने हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

घटना के संबंध में विधायक मंजीत चौधरी ने कहा कि दिनदहाड़े दुकान पर बैठे व्यवसायी पर रंगदारी की मांग को लेकर हमला करना गलत बात है. इससे जनता में गलत संदेश जाता है. कांग्रेस सरकार आते ही प्रदेश में खासकर अलवर जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. प्रदेश की जनता त्रस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details