राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से देने होंगे अधिक टोल, जानिये क्या होंगी नई दरें - ETV Bharat Rajasthan news in Hindi

यदि एक्सप्रेस-वे से आप गुजरते हैं तो ये खबर आपके लिए है. 1 अप्रैल से एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों को टोल पर 10 से 12 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा. हालांकि दिल्ली जयपुर हाईवे वाहनों को इन बढ़ोतरी से मुक्त रखा गया है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे

By

Published : Mar 30, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:07 AM IST

अलवर.दिल्ली-जयपुर के बीच सफर करने वाले कुछ लोगों के लिए राहत भरी खबर है. तो वहीं कुछ को सफर के दौरान पहले से ज्यादा टोल देना होगा. हाल ही में शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) टोल की दर बढ़ाने जा रहा है. एक अप्रैल से एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा. तो वहीं दूसरी तरफ एक राहत की खबर भी है. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर टोल की दरें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं. आगामी सितंबर तक पुरानी दरें ही लागू रहेंगी.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे टोल की दरें
बता दें कि 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था. उसके कुछ दिन बाद ही 228 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. एक्सप्रेस-वे शुरू हुए अभी दो महीने का समय भी नहीं बीता है. अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक्सप्रेस-वे पर टोल बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. एक अप्रैल से एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि कार, जीप व हल्के वाहन के लिए एक्सप्रेस-वे के प्रवेश द्वार से खलीलपुर तक सिंगल साइड में वाहन चालकों को 95 रुपए देने होंगे. मुख्य गेट से शीतलता 255 रुपए, पिनान तक 305 रुपए, भांडारेज तक 415 रुपए और दोसा तक 480 रुपए टोल देना होगा. जबकि 24 घंटे में अप डाउन करने पर मुख्य गेट से शीतलता तक 125 रुपए, पिनान तक 150 रुपए, भांडारेज तक 210 रुपए व दोसा के 260 रुपए देने होंगे.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे टोल की नई दरें
बता दें कि सभी एक्सप्रेस-वे के entry-point से एग्जिट प्वाइंट तक टोल की दरों में बदलाव हुआ है. इसमें 10 से 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. इसका प्रभाव सभी पर पड़ेगा. निजी वाहन, कमर्शियल वाहन व टैक्सी सहित सभी वाहनों में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है. एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की नई दरें लागू हो जाएंगी. हालांकि अभी दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर सितंबर 2023 के बाद टोल की दरों में बढ़ोतरी की जाएगी. टोल कर्मी व नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि हर साल टोल की दरों में बढ़ोतरी का प्रावधान है. इसी नियम के तहत टोल की दरें बढ़ती है.

एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं रोजाना 10 हजार से ज्यादा वाहन

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन एक्सप्रेस-वे से 10 हजार से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे, आगरा जयपुर हाईवे, अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे सहित आसपास के सभी हाईवे का ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शिफ्ट हो रहा है.

अन्य नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे के हालात
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर टोल की दरों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, गोरखपुर एक्सप्रेस वे, पंजाब जम्मू हाईवे जीटी करनाल हाईवे सहित सभी एक्सप्रेस-वे व नेशनल हाईवे के टोल के दरों में बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के अधिकारी मुदित गर्ग ने बताया कि 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नियमानुसार टोल की बढ़ोतरी की है. सभी टोल पर टोल की दरें बढ़ाने का प्रावधान होता है. हालांकि वे कहते हैं कि ये निर्णय सरकार का है. हम तो केवल लागू करते हैं.

Last Updated : Mar 30, 2023, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details