अलवर.दिल्ली-जयपुर के बीच सफर करने वाले कुछ लोगों के लिए राहत भरी खबर है. तो वहीं कुछ को सफर के दौरान पहले से ज्यादा टोल देना होगा. हाल ही में शुरू हुए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) टोल की दर बढ़ाने जा रहा है. एक अप्रैल से एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा. तो वहीं दूसरी तरफ एक राहत की खबर भी है. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर टोल की दरें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं. आगामी सितंबर तक पुरानी दरें ही लागू रहेंगी.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से देने होंगे अधिक टोल, जानिये क्या होंगी नई दरें - ETV Bharat Rajasthan news in Hindi
यदि एक्सप्रेस-वे से आप गुजरते हैं तो ये खबर आपके लिए है. 1 अप्रैल से एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों को टोल पर 10 से 12 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा. हालांकि दिल्ली जयपुर हाईवे वाहनों को इन बढ़ोतरी से मुक्त रखा गया है.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि कार, जीप व हल्के वाहन के लिए एक्सप्रेस-वे के प्रवेश द्वार से खलीलपुर तक सिंगल साइड में वाहन चालकों को 95 रुपए देने होंगे. मुख्य गेट से शीतलता 255 रुपए, पिनान तक 305 रुपए, भांडारेज तक 415 रुपए और दोसा तक 480 रुपए टोल देना होगा. जबकि 24 घंटे में अप डाउन करने पर मुख्य गेट से शीतलता तक 125 रुपए, पिनान तक 150 रुपए, भांडारेज तक 210 रुपए व दोसा के 260 रुपए देने होंगे.
एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं रोजाना 10 हजार से ज्यादा वाहन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. प्रतिदिन एक्सप्रेस-वे से 10 हजार से ज्यादा वाहन गुजर रहे हैं. दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे, आगरा जयपुर हाईवे, अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे सहित आसपास के सभी हाईवे का ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शिफ्ट हो रहा है.
अन्य नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे के हालात
मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर टोल की दरों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा-आगरा एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे, गोरखपुर एक्सप्रेस वे, पंजाब जम्मू हाईवे जीटी करनाल हाईवे सहित सभी एक्सप्रेस-वे व नेशनल हाईवे के टोल के दरों में बढ़ोतरी की गई है.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के अधिकारी मुदित गर्ग ने बताया कि 31 मार्च रात 12 बजे के बाद टोल की बढ़ी हुई दरें लागू होंगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने नियमानुसार टोल की बढ़ोतरी की है. सभी टोल पर टोल की दरें बढ़ाने का प्रावधान होता है. हालांकि वे कहते हैं कि ये निर्णय सरकार का है. हम तो केवल लागू करते हैं.