राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vande Bharat train photos: दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फोटोज सबसे पहले देखें ईटीवी भारत पर - वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के कोच अब 26 मार्च को जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में ईटीवी भारत आपके लिए सबसे पहले लेकर आया है वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन के फोटोज.

Delhi Jaipur Vande Bharat train photos on ETV Bharat, coaches to reach Jaipur on March 26
Vande Bharat train photos: दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के फोटोज सबसे पहले देखें ईटीवी भारत पर

By

Published : Mar 22, 2023, 7:26 PM IST

अलवर.दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच 24 मार्च तक जयपुर पहुंचने थे. लेकिन अब कोच 26 मार्च तक पहुंचेंगे. दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अन्य रूटों की तुलना में बिल्कुल अलग है. दिल्ली-जयपुर रूट की ट्रेन को अलग डिजाइन से तैयार किया गया है. ऐसे में ईटीवी भारत पर सबसे पहले देखें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की फोटोज.

दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंटीरियर फोटो

इस समय पूरे देश की निगाहें दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर टिकी हुई हैं. वैसे तो पहले से 10 रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. लेकिन दिल्ली जयपुर ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर और अजमेर के बीच प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते हैं. पर्यटन नगरी होने के कारण देसी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं. इसलिए लोगों में इस रूट को लेकर ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ऐसी होंगी दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सीटें

पढ़ें:Vande Bharat Express : जल्द शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जयपुर में बनेगा 30 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस शेड

बीते दिनों जयपुर पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि 24 मार्च तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर पहुंच जाएगी. लेकिन इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. 24 मार्च को ट्रेन चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से रवाना होगी व 26 मार्च तक जयपुर पहुंचेगी. ऐसे में ईटीवी भारत पहली बार दिल्ली-जयपुर रूट पर चलने वाली अलग डिजाइन की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की फोटो लेकर आया है.

दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर का फोटो

रेल मंत्री ने जयपुर में कहा कि दिल्ली-जयपुर रूट पर डबल डेकर ट्रेन चलती है. इसलिए इस रूट पर विद्युत के तार ऊंचे हैं. जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अलग तरह से डिजाइन किया गया है. ऐसे में लोग खासे उत्साहित हैं कि आखिर दिल्ली-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिखने में कैसी होगी.

पढ़ें:वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली जयपुर की दूरी मात्र 3 घंटे में होगी तय, जल्द शुरू होने की उम्मीद

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही ट्रेन के संचालन की तारीख का एलान भी हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर आधे समय में पूरा होगा. प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दिल्ली जयपुर के बीच सफर करते हैं. ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा. एक दिन मेंटेनेंस कार्य के चलते ट्रेन नहीं चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details