राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 15, 2023, 3:28 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर के ट्रेन यात्री हो जाएं सावधान, वर्ना होंगे परेशान, जाने क्या है इसका कारण

दिल्ली-जयपुर के बीच यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान. इस रेलवे ट्रैक पर पालम-बिजवासन स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है. इसके चलते कई गाड़ियां दिन विशेष रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. जाने किस दिन कौन की ट्रेन रहेगी रद्द.

Delhi Jaipur train passengers be careful
दिल्ली-जयपुर के ट्रेन यात्री हो जाएं सावधान

अलवर. दिल्ली-जयपुर रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी की खबर है. इस रेलमार्ग पर पालम-बिजवासन स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य होगा. इसलिए इस मार्ग पर रेलसेवाएं रद्द व आंशिक रद्द रहेंगी. ट्रेन यातायात प्रभावित होने के कारण सफर करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए दिल्ली की यात्रा करने वाले जयपुर के यात्री सफर पर निकलने के पूर्व एक बार रेलवे में पूछताछ अवश्य कर लें. यही सलाह दिल्ली से जयपुर के लिए निकलने वाले यात्रियों को भी दी जाती है.

किस दिन कौन सी ट्रेन रहेगी रद्दः उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी रेलखंड के बीच पालम-बिजवासन स्टेशनों के मध्य पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इसलिए शुरुआती स्टेशन से गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला रेलसेवा दिनांक 15 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर रेलसेवा 16 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04433 दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04434 रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04470 दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा 16 व 18अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04500 रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ेंःWeekly Special Train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन का जयपुर, अलवर रेल मार्ग पर होगा संचालन, ये है शेड्यूल

तारीखवार ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्दः गाड़ी संख्या 04283 दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 16 व 18अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04285, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04990, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04989 दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04499, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा 15 व 17 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04351 दिल्ली-हिसार रेलसेवा 15 व 17 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 15 व 17 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा 15 व 17 को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 17 व 19 अप्रैल को रद्द रहेगी.

कुछ ट्रेने आंशिक रद्द रहेंगीः इसके अलावा कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी. इसमें गाड़ी संख्या 14030, मेरठ-श्रीगंगानगर रेलसेवा 16व 18 अप्रैल को नई दिल्ली तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को रेवाड़ी तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को नई दिल्ली से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा 18 अप्रैल को गुड़गांव तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर रेलसेवा 18 अप्रैल को गुड़गांव से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली रेलसेवा 17 अप्रैल को रेवाड़ी तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा 18 अप्रैल को रेवाड़ी से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को गुड़गांव तक संचालित होगी. गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर रेलसेवा दिनांक 16 व 18 अप्रैल को गुड़गांव से संचालित होगी.

ये भी पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू, महज 5 घंटे में पूरा कर सकेंगे गुलाबी नगरी का सफर

कुछ ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तनः इसके अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रेल मार्ग में भी परिवर्तन किया है. गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ़- बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा 16 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग पानीपत-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा 14 अप्रैल को कामाख्या से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14646, जम्मू तवी-जैसलमेर रेलसेवा 15 व 17 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14321/11, बरेली-भुज रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को बरेली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-अबोहर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा 16 अप्रैल को देहरादून से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 15 व 17 अप्रैल को भुज से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अबोहर-दिल्ली होकर संचालित होगी.

इन ट्रेनों का बदलेगा संचालन मार्गः गाड़ी संख्या 12371, हावड़ा-बीकानेर रेलसेवा 17 अप्रैल को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12259, सियालदह-बीकानेर रेलसेवा 17 अप्रैल को सियालदह से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-रोहतक-अबोहर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19602, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर रेलसेवा 17 अप्रैल को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा 17 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग दिल्ली-रोहतक-अबोहर-रेवाड़ी होकर संचालित होगी. गाड़ी संख्या 22451, बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ रेलसेवा 17 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक-पानीपत होकर संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 16 व 18 को दिल्ली से निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी.

इन ट्रेनें विलंबित समय से चलेंगीःगाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 15 व 17 अप्रैल को जैसलमेर धाराम से निर्धारित समय से 2 घंटे 50 मिनट की देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को बीकानेर से निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 14728, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को तिलक ब्रिज से निर्धारित समय से 45 मिनट की देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 12260, बीकानेर-सियालदह रेलसेवा 18 अप्रैल को बीकानेर से निर्धारित समय से घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 14085, तिलक ब्रिज-सिरसा रेलसेवा 16 व 18 अप्रैल को तिलक ब्रिज से निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट की देरी से रवाना होगी. गाड़ी संख्या 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलसेवा 15 अप्रैल को पोरबंदर से प्रस्थान करने वाली रेवाड़ी-गुड़गांव रेलखंड के मध्य 60 मिनट रेगुलेट रहेगी. गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-दिल्ली किशनगंज रेलसेवा 18 अप्रैल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेवाड़ी-गुड़गांव रेलखंड के मध्य 60 मिनट रेगुलेट रहेगी. ऐसे में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details