मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव नाहरखेड़ा के रहने वाले दीपक कुमार ने कोरोना वायरस की वैक्सीन के परीक्षण के लिए अपना शरीर दान देने की पेशकश की है. उन्होंने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को कार्यवाहक एसडीएम अभिषेक खन्ना के माध्यम से एक पत्र भी भेजा है. जिसमें उन्होंने अपने ऊपर वैक्सीन का परीक्षण कराने की स्वीकृति दी है.
कोरोना वैक्सीन के परिक्षण के लिए देह दान की पेशकश पत्र में दीपक कुमार ने लिखा है कि कोरोना जैसी महामारी के कारण दुनिया को क्षति हो रही है. इस क्षति से दुखी होकर मानव जाति के कल्याण के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. अगर कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कोई वैक्सीन तैयार की जाती है, तो उसका परीक्षण उनके शरीर पर किया जाए. अगर परीक्षण के दौरान उनकी मौत होती है तो इसका जिम्मेदार कोई नहीं होगा.
शराब का ठेका इलाके में खुलन के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं मुंडावर में ततारपुर के बाल्मीकि और प्रजापति मोहल्ले में लोगों ने कस्बा स्थित शराब के ठेके को खोलने के खिलाफ उप-जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.
शराब के ठेके को बंद करने की मांग इन लोगों का कहना है कि मोहल्ले में ठेकेदार की ओर से शराब की दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसके पास स्कूल के खेल का मैदान, मंदिर, श्मशान घाट, बिजलीघर है. साथ ही यह मुख्य रास्ता भी है.
पढ़ें:IPS दिनेश एमएन ने 'लॉकडाउन' से की अपने जेल के दिनों की तुलना
कस्बे वासियों का कहना है कि पहले यह शराब की दुकान कस्बे से दूर खुली हुई थी. वर्तमान में लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही नहीं है. लेकिन बाद में इस रास्ते से स्कूली बच्चे, महिलाएं और राहगीर भी आएंगे-जाएंगे. जिससे मोहल्ले में अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है. ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शराब की दुकान कस्बे से दूर खुलवाने की मांग की है.