अलवर. हसन खां मेवात नगर में रहने वाले दीपक यादव ने देशभर में अलवर का नाम रोशन किया है. देश की सर्वोच्च आयुर्विज्ञान संस्थान ऐम्स की सुपर स्पेशलिटी एमडी परीक्षा में डॉ दीपक यादव ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
उनके पिता आरएन यादव बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2018 में पीजीआई चंडीगढ़ से दीपक ने एमडी इंटर्नशिप मेडिकल साइंस से की थी. उसमें दीपक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं.