राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई - कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई

अलवर के बानसूर में मामलू बात को लेकर कनिष्ठ सहायक और डीड राईटर में कहासूनी हो गई. मामला इतना बिगड़ गया कि नौबत हाथापाई तक आन पहुंची. जानकारी के अनुसार कार्य करने की बात को मना करने पर डीड राईटर ने कनिष्ठ सहायक के साथ हाथापाई करते हुए गाली गलोच भी की.

कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई, Deed writer scuffles with junior assistant
कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई

By

Published : Sep 19, 2020, 7:29 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां बानसूर तहसील के कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश गुर्जर और डीड राईटर की किसी बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना गर्मा गया कि नौबत हाथापाई तक आन पहुंची.

कनिष्ठ सहायक के साथ डीड राईटर ने की हाथापाई

कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश ने बताया कि कार्य करने की बात को मना करने पर डीड राईटर ने हाथापाई करते हुए गाली गलोच की. जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसकी शिकायत बानसूर पुलिस थाने में की है.

बता दें कि बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के अनुपस्थिति में यह सारा हाईवोल्टेज ड्रामा चला. जिससे कार्य करवाने आए उपभोक्ताओं की भीड़ जमा हो गई. डीड राईटर किसी कागजी संबंधित कार्य करवाने के लिए तहसील के कर्मचारी के पास गया था और बोला मेरे साथ आए लोगों का कामा भी तुरंत करके दो. जिसपर कनिष्ठ सहायक ने कहा काम तो कर दिया है, लेकिन थोड़ा समय लगेगा. इतने में ही डीड राईटर आवेश में आ गया और नौबत मारपीट तक आ पहुंची.

पढ़ेंःबीकानेर में अपराधियों का बोलबाला, हथियार के दम पर दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट

तहसील परिसर में एक लकड़ी का डंडा भी रखा हुआ था. उसको उठाकर डीड राईटर ने कनिष्ठ सहायक पर वार किया, लेकिन इतने में ही तहसील के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डंडे को पकड़ बीच-बचाव किया. जिसके बाद डीड राईटर ने कुर्सी पर बैठे सहायक की गिरेबान पकड़कर कमरे से बाहर निकाल दिया और हाथापाई हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details