राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमेंट उद्योग इकाई में श्रमिक की अज्ञात कारणों के चलते मौत - unknown reasons

अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री सीमेंट उद्योग इकाई में कल एक श्रमिक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई.मृतक श्रमिक के परिजन आज खुशखेड़ा पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे.

धरने पर बैठे श्रमिक

By

Published : Jun 13, 2019, 12:08 PM IST

अलवर. भिवाड़ी के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री सीमेंट उद्योग इकाई में कल एक श्रमिक की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. मृतक श्रमिक के परिजन आज खुशखेड़ा पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे. वही मृतक के परिजनों के साथ खड़े होते हुए इकाई के अन्य श्रमिकों ने सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार किया और उचित मुआवजा पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग करते हुए इकाई के मुख्य दरवाजे पर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह और टपूकड़ा नायब तहसीलदार अरविंद कविया भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे श्रमिकों और मृतक के परिजनों से समझाइश का प्रयास किया.

सीमेंट उद्योग इकाई में श्रमिक की अज्ञात कारणों के चलते मौत

समझाइश के कुछ देर बाद परिजनों और कंपनी प्रबंधन के बीच स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप से सहमति बन गई. मृतक रामप्रकाश निवासी मेड़ता सिटी के लाइजो जिला नागौर का निवासी था. जिसके परिवार को 11000 रूपए मासिक पेंशन दिए जाने और पीएफ इत्यादि की राशि एक मुश्त दिए जाने पर सहमति बनी. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया गया. मृतक रामप्रकाश पिछले करीब 10 साल से उद्योग इकाई में कार्यरत था. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद यह साफ हो सकेगा कि रामप्रकाश की मौत के कारण क्या रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details