राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की आग की चपेट में आने हुई मौत - rajasthan

अलवर में खाना बनाते समय विवाहिता आग की चपेट में आ गई. विवाहिता की हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर कर गया. जहां अस्पताल पहुंचते ही विवाहिता की मौत हो गई.

आग की चपेट में आने हुई मौत

By

Published : Jun 26, 2019, 2:40 AM IST

अलवर. जिले के बानसूर में विवाहिता खाना बनाते समय आई आग की चपेट में आ गई. जिसे गंभीर हालत होने के कारण जयपुर रैफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया. ये पूरा मामला बानसूर के भूपसेडा गांव का है.

जहां घर में खाना बना रही रवीना कि चुन्नी आग की चपेट में आ जाने से पास ही रखे ईधन में आग लग गई. जिसते बाद रवीना चिल्लाती हुई मकानों के बाहर आई और चिल्लाहट सुनकर आसपास के पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और रवीना की शरीर से आग बुझाई गई.

आग की चपेट में आने हुई मौत

रवीना की हालत गंभीर होने के कारण ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचे.जहां आग की चेपेट में आई रवीना 80% से अधिक जल चुकी थी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उसे तुरंत जयपुर के लिए रेफर कर दिया.
इससे पूर्व पीड़िता का पुलिस ने बयान लिया. जिसमें पीड़िता ने बताया कि खाना बनाते समय अचानक से मेरी चुन्नी में आग लग गई और पास रखे ईंधन ने आग पकड़ ली. जिसके बाद आग ने भयंकर रूप लेने से मैं बुरी तरह झुलस गई.

इसमें किसी प्रकार की कोई साजिश नहीं है और न ही किसी का दोष है. पुलिस एसआई हनुमान सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता रवीना ने अपने बयान में स्वयं ने कबूल किया है, कि दोपहर को खाना बनाते समय उसकी चुन्नी में आग लग जाने से झुलस गई. इसमें किसी की कोई साजिश नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details