राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत - अलवर महिला की मौत का मामला

अलवर के बानसूर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.

bansur alwar latest news, alwar news in hindi, बानसूर अलवर ताजा खबर, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर महिला की मौत का मामला, death case of alwar woman
विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 1:21 AM IST

बानसूर (अलवर).कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. मामला गांव चतरपुरा का है. बाद में महिला का शव बानसूर थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जहां शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत

बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बानसूर के गांव चतरपुरा में भावना पत्नी बबलू सिंह शेखावत की मृत्यु हुई है. उसका ससुराल पक्ष उसका दाह संस्कार करने के लिए ले जा रहा था.

यह भी पढ़ें- जिला सैनिक अधिकारी ने मुंडावर उपखंड में सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं

इसके बाद सूचना पर बानसूर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और दाह संस्कार रुकवाकर महिला के शव को कब्जे में लिया. फिलहाल, दोनों पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details