बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ क्षेत्र के नायसराणा गांव में शनिवार की (Deadly attack on youth in Alwar) सुबह गांव के ही लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अरमान के नाम रूप में हुई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ (Youth died during treatment) मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक अरमान की आरोपी अजय और विजय नाम के दो लड़कों से एक महीने पहले किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसकी रंजिश के चलते दोनों आरोपियों ने शनिवार को अरमान पर जानलेवा हमला किया. जिसमें उसकी मौत हो गई.
आरोपियों ने अरमान पर धारदार हथियारों से हमला किया था. जिसके चलते वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसके परिजन उसे बहरोड़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए. जहां उपचार के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. साथ (Youth attack in old enmity) ही बताया गया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं.