अलवर. जिले के लोगों में कानून का कोई खौफ नहीं है. यही वजह है कि अब लोग खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक को अपने उधार के रुपए वापस मांगना भारी पड़ा. घटना शुक्रवार की है. युवक अपने दोस्त से उधार के पैसे वापस मांगने गया था, लेकिन उसके पैसे मांगते ही उसका साथी नाराज हो गया. उसने आव देखा न ताव, सीधे लोहे की रॉड उठाई और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल आरोपी घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश में संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
जानें पूरा वाकया -दरअसल, यह घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर मार्ग इलाके में पेश आई. जहां एक युवक पर उसके साथी ने उधार की रकम वापस मांगने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. पीड़ित युवक हरेंद्र ने बताया कि महावीर मार्ग स्थित रहने वाले सूरज नाम के युवक को उसने एक साल पहले पांच सौ रुपए उधार दिए थे. सूरज ने पांच सौ रुपए में से तीन सौ रुपए उसे लौटा दिए थे, लेकिन दो सौ रुपए अब भी देने शेष थे. ऐसे में शुक्रवार को हरेंद्र अपने साथी सूरज के पास दो सौ रुपए लेने गया था, तभी सूरज ने उसके सिर पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया. इस घटना में वो लहूलुहान हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जिसका वहां इलाज चल रहा है.