अलवर. शहर के अशोका टॉकीज के पास मीट मार्केट में सोमवार को सुबह के समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मीट मार्केट से निकल रहे बड़े नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ नजर (Dead body of youth found in drain) आया. मौके पर आसपास क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला.
पुलिस ने बताया कि शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. हालांकि कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि शव की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है. साथ ही मीट मार्केट के आसपास पुरानी बस्ती है. वहां भी पुलिसकर्मी उसकी पहचान करने के प्रयास कर रहे हैं. शव की सूचना आग की तरह आसपास के क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए.