राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नीमराणा में एक कुएं में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

अलवर के नीमराणा में रविवार को एक कुएं में युवक का शव मिला. पुलिस ने मशीन की सहायता से युवक की शव को बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rajasthan News,  Dead body of a youth found in a well in Alwar
कुएं में मिला युवक का शव

By

Published : Dec 6, 2020, 5:31 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा की बावड़ी में बने कुएं में रविवार को एक युवक का शव मिला. युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और मशीन की सहायता से युवक के शव को बाहर निकलवाया.

नीमराणा थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली की नीमराणा की बावड़ी में बने कुएं में युवक की शव पड़ी है. सूचना मिलने पर मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और युवक के शव को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि मृतक के कपड़ों की जांच की गई तो एक आईडी मिला. आईडी के आधार पर मृतक युवक की पहचान सूबे सिंह निवासी पाटन सीकर के रूप में हुई है.

गौरव प्रधान ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक ट्रक ड्राइवर है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुएं में मिला दूल्हे का शव

सुहागरात के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ दूल्हे का शव कुएं में तैरता हुआ मिला. शादी के दूसरे दिन रात में युवक लापता हो गया था. इसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला. शनिवार शाम को ग्रामीणों ने कुएं में युवक का शव तैरता देखा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला. प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details