बानसूर (अलवर).सीआरपीएफ का जवान माया राम गुर्जर 37 दिन पहले विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर असम में तैनात था. वहां सिलीगुड़ी पद्मा नदी में नहाते वक्त गिर गया था. जिसके बाद अभी तक मायाराम का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों के हाल खराब हैं. जिसको लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मायाराम गुर्जर के परिवारजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा में 24-04-2021 को सिलीगुड़ी में चुनाव के दौरान नहाते वक्त पैर पिसलने से नदी में गिर गए थे. पर अभी तक शव बरामद नहीं किया गया है. परिजनों का पिछले 37 दिन से हाल बेहाल है और स्थानीय विधायक व सांसद को अवगत कराने के बावजूद शव नहीं मिला है. जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन में परिजनों को उचित सम्मान व शहीद का दर्जा दिए जाने व पार्थिव शव परिजनों को जल्द से जल्द सौंपने की माग की. इस पर जिला कलेक्टर ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ में युवा नेता रामस्वरूप मुक्कड, मुखराम गुर्जर, बनवारीलाल, धर्मपाल, संजय आदि मौजूद रहे.