राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लहूलुहान हालत में खेत में मिला वृद्ध महिला का शव, हत्या की आशंका - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर के एक गांव में 70 वर्षिय महिला का शव लहूलुहान हालत में खेत पर पड़ा मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बता दें कि महिला के शव पर चोट के निशान थे और सभी गहने गायब होने से पुलिस मामला हत्या का मान रही है, फिलहाल मामले की जांच जारी है.

अलवर न्यूज, alwar news
बानसूर के गांव भूपसेडा में 70 वर्षीय महिला की हत्या हुई

By

Published : Jan 16, 2020, 4:27 AM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के गांव भूपसेडा में खेत पर एक महिला का लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार महिला सुबह से ही अपने घर से लापता थी, जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला नहीं मिली.

बानसूर के गांव भूपसेडा में 70 वर्षीय महिला की हत्या हुई

वहीं देर रात महिला का शव उसी के सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला और महिला के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान थे और महिला ने जो गहने पहने हुए थे वह भी शरीर से गायब मिले. मृतका नर्मदा की उम्र करीबन 70 वर्ष की थी.सूचना पर मौके पर पहुंची बानसूर ने मौका मुआयना कर महिला के शव को बानसूर अस्पताल लायी, जहां से शव को मोर्चरी में रखवाया गया. शव का पोस्टमार्टम कल गुरुवार सुबह किया जाएगा.

पढ़ेंःश्रीगंगानगरः शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई, कच्ची शराब की 17 भट्टियों को किया नष्ट

वहीं सूचना पर डीएसपी अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. डीएसपी ने बताया कि मृतक महिला अपने घर से सुबह से लापता थी. घर वालों ने महिला की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिली. वहीं देर शाम महिला का शव 1 किलोमीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा हुआ. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

वहीं, मृतका के शरीर पर चोट के निशान और गहने नहीं मिलने से प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट और हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ले सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details