बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के गांव भूपसेडा में खेत पर एक महिला का लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार महिला सुबह से ही अपने घर से लापता थी, जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन महिला नहीं मिली.
बानसूर के गांव भूपसेडा में 70 वर्षीय महिला की हत्या हुई वहीं देर रात महिला का शव उसी के सरसों के खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला और महिला के शरीर और चेहरे पर चोट के निशान थे और महिला ने जो गहने पहने हुए थे वह भी शरीर से गायब मिले. मृतका नर्मदा की उम्र करीबन 70 वर्ष की थी.सूचना पर मौके पर पहुंची बानसूर ने मौका मुआयना कर महिला के शव को बानसूर अस्पताल लायी, जहां से शव को मोर्चरी में रखवाया गया. शव का पोस्टमार्टम कल गुरुवार सुबह किया जाएगा.
पढ़ेंःश्रीगंगानगरः शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई, कच्ची शराब की 17 भट्टियों को किया नष्ट
वहीं सूचना पर डीएसपी अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. डीएसपी ने बताया कि मृतक महिला अपने घर से सुबह से लापता थी. घर वालों ने महिला की तलाश की लेकिन, वह नहीं मिली. वहीं देर शाम महिला का शव 1 किलोमीटर दूर सरसों के खेत में पड़ा हुआ. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
वहीं, मृतका के शरीर पर चोट के निशान और गहने नहीं मिलने से प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट और हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले की जांच में एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ले सकती है.