भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सांथलका गांव में रीको के वाटर सप्लाई सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ एक व्यक्ति का शव मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची यूआईटी थाना पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए मृतक की पहचान के प्रयास किए और आसपास में लोगों से बात कर जानकारी जुटाई.
वहीं कुछ देर बाद घटना की सूचना पाते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या भी पहुंचे, जिन्होंने वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए थाना अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए. मामले में प्रथम जानकारी के तहत सामने आया कि मृतक का नाम विनोद है, जो कि बंगाल या बिहार क्षेत्र का रहने वाला है. वह एक उद्योग इकाई में स्थित कैंटीन में करीब 3 से 4 महीने पहले तक काम किया करता था. इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी प्रथम अवस्था में नहीं मिल पाई.