अलवर.जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी घट्टा कच्ची बस्ती निवासी एक युवक का घर के समीप बुधवार सुबह संदिग्ध अवस्था में पेड़ लटकता हुआ शव मिला. जिसे स्थानीय निवासियों ने देखा और परिजनों को सूचना दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला शव वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई निर्मल जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका भाई खेमचंद जाटव मोहल्ले के ही रमेश चंद के साथ मजदूरी का काम करता था. मंगलवार को दोनों मजदूरी के लिए गए और शाम को वापस आ गए.
पढ़ें-टोंकः 1 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को एसीबी ने किया ट्रैप
जिसके बाद रमेश उसके भाई खेमचंद को घर से बुलाकर ले गया और दोनों ने शराब पी और उसके बाद उसके भाई को मार कर लटका दिया. पूर्व में भी रमेश चंद ने उसके भाई को मारने की धमकी दी थी. मृतक के भाई ने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
वहीं, थाना पुलिस के उपनिरीक्षक मालीराम ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि धोबी घट्टा कच्ची बस्ती में एक युवक पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतक को पेड़ से उतार लिया गया था. मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई खेमचंद मोहल्ले के ही रमेश के साथ मजदूरी का काम करता था. उन्हें शक है कि रात को शराब पीने के बाद रमेश चंद ने ही उसे मारा है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.