राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Crime : बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला, घटना का CCTV फुटेज आया सामने - शराब ठेकेदार सुनील

अलवर के बानसूर में शराब ठेकेदार पर गोली चलाने के मामला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें आरोपियों की सभी गतिविधियां कैद हो गई है.

Daylight firing in Bansur Alwar
Daylight firing in Bansur Alwar

By

Published : Aug 7, 2023, 7:25 PM IST

बानसूर में दिनदहाड़े फायरिंग

अलवर.जिले के बानसूर कस्बे में एक दिन पहले हुई फायरिंग की घटना का फुटेज सामने आया है. इसमें तीन बदमाश नीले रंग की हुंडई की वेन्यू गाड़ी में सवार होकर आए और बाइपास रोड से बालावास के करीब शराब ठेकेदार को टक्कर मारते नजर आए. इस टक्कर में शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली नीचे गिर गया और वो वहां से किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए भागा. इस दौरान दो बदमाश उसके पीछे कट्टा लेकर दौड़ते दिखे.

इसी बीच एक बदमाश शराब ठेकेदार पर पीछे से फायरिंग करता दिया. आरोपी ने ठेकेदार पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई. वहीं, ठेकेदार अपनी जान बचाने के लिए एक होटल में जा घुसा. इसके बाद बदमाश वापस रोड पर आकर राह चलते एक बाइक सवार और पीछे बैठे छोटे बच्चे को देसी कट्टे की नोक पर बाइक से नीचे उचार कर वहां से बाइक लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - extortion case in Jodhpur: लॉरेंस के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे बीस लाख, मना किया हमला कर किया घायल

इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, तीन महीने पहले भी बदमाशों ने इसी शराब ठेकेदार पर 17 से 20 राउंड फायरिंग की थी. वहीं, उक्त मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. वहीं, पुलिस की ओर से इस हमले को पुरानी रंजिश बताया गया. साथ ही कहा गया कि पिछले कई दिनों से बदमाशों के बीच यह मामला चला आ रहा है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Crime News : आपसी रंजिश में विरोधी गैंग के गुर्गे पर हमला और होटल में की फायरिंग, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details