अलवर.जिले के बानसूर कस्बे में एक दिन पहले हुई फायरिंग की घटना का फुटेज सामने आया है. इसमें तीन बदमाश नीले रंग की हुंडई की वेन्यू गाड़ी में सवार होकर आए और बाइपास रोड से बालावास के करीब शराब ठेकेदार को टक्कर मारते नजर आए. इस टक्कर में शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टुल्ली नीचे गिर गया और वो वहां से किसी तरह से अपनी जान बचाने के लिए भागा. इस दौरान दो बदमाश उसके पीछे कट्टा लेकर दौड़ते दिखे.
इसी बीच एक बदमाश शराब ठेकेदार पर पीछे से फायरिंग करता दिया. आरोपी ने ठेकेदार पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलियां चलाई. वहीं, ठेकेदार अपनी जान बचाने के लिए एक होटल में जा घुसा. इसके बाद बदमाश वापस रोड पर आकर राह चलते एक बाइक सवार और पीछे बैठे छोटे बच्चे को देसी कट्टे की नोक पर बाइक से नीचे उचार कर वहां से बाइक लेकर फरार हो गए.