अलवर.खेरली कस्बे में पार्षद की पुत्रवधू ने आत्महत्या कर ली है. मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अलवर : महिला पार्षद की पुत्रवधू ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटकता मिला शव
अलवर खेरली कस्बे में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. शव घर में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है. वहीं मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने मामले में ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
यह घटना खेरली कस्बे के वार्ड संख्या- 9 की है. जहां की पार्षद ओमलता सैनी की पुत्रवधु ने आत्महत्या की है. रविवार सुबह करीब 7 बजे घर के कमरे में फांसी लटकता शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि पुष्पा सैनी (25) वर्ष की शादी पार्षद हेमलता के बेटे से गत 17 जनवरी 2019 को हुई थी. शादी हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे कि उसने आत्महत्या कर ली. वहीं मामले में मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुष्पा के पिता पुरूषोत्तम सैनी ने थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
कठूमर उपखंड के एसडीएम नरेंद्र वर्मा के निर्देश पर स्थानीय राजकीय रेफरल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं स्थानीय पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.