बानसूर (अलवर). एक दलित युवक को हथियार की दम पर बंधक बना फिरौती मांगने और पैसे नहीं देने पर नंगा कर मारपीट का वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला सामने आया है. दरअसल, बानसूर क नीमूचाना गांव के एक दलित युवक को दो लोगों ने बंधक बनाया था. फिरौती के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपए का एग्रीमेंट साइन करवाया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ितों का आरोप है कि गत 23 मई की रात को संदीप योगी और लाला राम मेघवाल नाम के युवक शराब पीकर घर पर आए. ऐसे में उन्होंने दोनों को घर से जाने को कहा. दोनों ने कहा कि वे उन्हें उनके घर तक छोड़ दें. इस पर प्रदीप ने बाइक से उन्हें उनके घर छोड़ा. इसके बाद संदीप ने प्रदीप को मकान में लेजाकर बंद कर दिया. उसका दूसरा साथी भी आ गया. इसके बाद प्रदीप के साथ हथियार के दम पर मारपीट की गई. उसके कपड़े उतरवा लिए. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर फिरौती के पैसे नहीं दिए तो नंग्न अवस्था में उसकी वीडियो वायरल कर देंगे. साथ ही युवक से डेढ़ लाख रुपए के एग्रीमेंट पर साइन करवा लिए गए.