अलवर. जिले के रेणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दबंगों ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. इसमें 3 महिला सहित 6 लो घायल हो गए. एक महिला छोटी के पैर व सिर में गंभीर चोट आई. जबकि मनीषा नाम की महिला व अन्य चोटिल हो गई. 5 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा (attack on family due to land dispute) था.
आरोपियों ने 15 दिसम्बर को पीड़ित की कड़वी में आग लगा दी थी. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को रफादफा कर दिया. इसके बाद आरोपियों का हौसला बढ़ गया व उन्होंने योजना बनाकर दलित परिवार पर हमला बोल दिया.