अलवर.जिले के बहरोड़ के नीमराणा जापानी उधोग क्षेत्र की डाइकिन एयर कंडिशनिग मजदूर यूनियन के बैनर तले क्षेत्र की अनेक कंपनियो के श्रमिको ने शुक्रवार शाम यूनियन के सलाहकार एडवोकेट सुमित के नेतृत्व में श्रम कानून में मजदूर विरोधी बदलाव के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के तहत विरोध रैली निकाली.रैली के अतर्गत मजदूर नीमराणा एसडीएम कार्यालय पँहुचे और कार्यालय में मौजूद अलवर शहर एडीएम उदयसिंह शेखावत,एसडीएम रामसिंह राजावत,एएसपी डॉ तेजपाल सिंह,डीएसपी रामजीलाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा.
प्रधानमंत्री के नाम पर दिए गए ज्ञापन में मजदूरों ने केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में पेश किए गया मजदूर विरोधी वेज कोड बिल और ऑक्यूपेशनल हजार्ड एंड सेफ्टी बिल के खिलाफ विरोध जताते हुए 44 श्रम नियमो को 4 सहिंताओ विलय करने के इस बिल को श्रमिक विरोधी बताया और संसद की आंतरिक कमेटी की न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये करने जैसी सिफारिस को नजर अंदाज करने का भी आरोप लगाया.उन्होनें श्रमिको हितों को अनदेखा नही करने की मांग की.
आपको बता दें कि इससे पूर्व बारिश के कारण श्रमिकों की ओर जापानी उधोग क्षेत्र से प्रस्तावित प्रदर्शन रैली का आयोजन नही हो सका था. दूसरी तरफ उधोग तथा कस्बा क्षेत्र में सेकड़ो की तादाद में पुलिस बल होने के कारण भी श्रमिक बड़ी संख्या में नही जुट पाए थे.