बहरोड़ (अलवर). नीमराना थाना पुलिस ने दिल्ली की ओर से परचून का सामान भर कर बहरोड़ लौट रहे एक ट्रांसपोर्ट वाहन को हाइवे पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा से निकलते ही रुकवा कर वाहन में शराब भरी होने की बात कही. उसके बाद उस वाहन को नीमराना थाने लाकर खड़ा कर दिया और बिना कारण उसे 48 घंटे थाने पर खड़ा रखा. मीडिया में मामला आने की भनक लगते ही पुलिसकर्मियों ने मामले को दबाने लगे, लेकिन तब तक सब कुछ बिगड़ चुका था.
ट्रांस्पोर्टर जितेंद्र शर्मा निवाशी बहरोड़ ने बताया कि हमारा ट्रांस्पोर्ट का काम है. दिल्ली से उनकी टाटा 407 राशन का सामान भरकर बहरोड़ आ रही थी कि शाहजहांपुर टोल टैक्स पर नीमराना थाने के सिपाही महिपाल चौधरी व प्रद्युमन ने हमारी गाड़ी को रुकवाया और कहा कि हमें सूचना मिली है कि आपकी गाड़ी में शराब भरी है. इसलिए आपकी गाड़ी की तलाशी ली जाएगी. गाड़ी के ड्राइवर ने कहा कि साहब गाड़ी में राशन का सामान है कोई शराब नहीं है. लेकिन दोनों सिपाही गाड़ी को नीमराना थाने ले आये. जहां पर थाने में खड़े ट्रक को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं छोड़ा.