राजस्थान

rajasthan

दबंगों ने अवरोध लगाकर बंद किया रास्ता, पीड़ितों ने SDM से लगाई गुहार

By

Published : May 19, 2021, 11:03 PM IST

अलवर के एक गांव में दलित बस्ती के लोगों ने एक दबंग परिवार पर रास्ते को बंद करने का आरोप लगाया. बुधवार को पीड़ित ने एसडीएम से गुहार लगाई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर रास्ते को खुलवाया.

Alwar Police News,  Alwar news
दबंगों ने अवरोध लगाकर बंद किया रास्ता

अलवर. जिले के रामगढ़ के खेड़ी गांव के कुछ लोगों ने एक दबंग परिवार पर दलित बस्ती के रास्ते को अवरोध लगाकर बंद करने का आरोप लगाया है. पिछले चार दिन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए बस्ती के करीब 12 लोगों ने रामगढ़ पुलिस को दबंगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस में गर्माहट, हेमाराम चौधरी के बाद मदन प्रजापत ने भी लगाए ये आरोप

लिखित शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. दबंग परिवार अपनी जिद पर अड़ा रहा और रास्ते को खोलने को तैयार नहीं हुआ. परेशान बस्ती के लोग बुधवार को एसडीएम कैलाश चंद शर्मा से गुहार लगाई. इस पर एसडीएम कैलाश चंद शर्मा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा पुलिस बल के साथ खेड़ी गांव पहुंचे और यहां अवरोध लगाकर बंद किए रास्ते को खुलवाया.

अलावड़ा कस्बे को किया गया जीरो मोबिलिटी जोन घोषित

अलावड़ा कस्बे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने 17 मई को जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी किए थे. किसी को भी बेवजह घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी. जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए बुधवार को एसडीएम कैलाश शर्मा और एएसआई बंशीलाल ने पुलिस जाप्ते के साथ अलावड़ा कस्बे का दौरा किया. इस दौरान बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. उनके चालान भी काटे और वाहन को भी सीज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details