अलवर.नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी गांव निवासी रवीना गुर्जर ने कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया था. थानागाजी व नारायणपुर तहसील में टाॅपर करने पर समाज के लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया व रवीना के परिवार की आर्थिक मदद की. रवीना की मां विद्या देवी के बैंक खाते में आर्थिक सहायता की 63 हजार की राशि जमा की गई थी. लेकिन साइबर ठगों ने उसको भी नहीं बख्शा. ठगों ने मां के खाते से 63 हजार रुपए निकाल (Cyber thugs not left poor family) लिए.
रवीना की आर्थिक हालत खराब है. घर के नाम पर एक छोटी सी झोपड़ी है. जिसमें कुछ समय पहले तक बिजली कनेक्शन भी नहीं था. बकरी चरा रवीना परिवार का पेट भरती थी. 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लाने पर विद्युत निगम की तरफ से रवीना के घर पर बिजली कनेक्शन किया गया. उसके बाद रवीना व उसका परिवार चर्चा में आया. खराब आर्थिक हालात को देखते हुए समाज के लोग आगे आए और परिवार की आर्थिक मदद की. लेकिन ठगों ने रवीना व उसके परिवार को भी नहीं छोड़ा.