राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber Fraud : बकरी चराकर गुजारा करने वाली बेटी की मां के खाते से ठगों ने निकाले 63 हजार, 12वीं में 93 फीसदी अंक मिलने पर लोगों ने की थी मदद - Cyber thugs not left poor family

अलवर के नारायणपुर उपखंड के एक गांव में बकरी चराकर परिवार का गुजारा चलाने वाली बेटी र​वीना गुर्जर ने 12वीं में 93 प्रतिशत अंक लाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. लोगों ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मदद की और हजारों रुपए दिए. साइबर ठगों ने इस तरह मदद से मिले 63 हजार रुपए निकाल (Cyber thugs stolen money from poor family account) लिए. अब रवीना ने मामला दर्ज करवाया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Cyber thugs stolen money from poor family account
बकरी चरा गुजारा करने वाली बेटी की मां के खाते से ठगों ने निकाले 63 हजार, 12वीं में 93 फीसदी अंक आने पर लोगों ने की थी यह मदद

By

Published : Jun 15, 2022, 11:16 PM IST

अलवर.नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी गांव निवासी रवीना गुर्जर ने कला वर्ग में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया था. थानागाजी व नारायणपुर तहसील में टाॅपर करने पर समाज के लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया व रवीना के परिवार की आर्थिक मदद की. रवीना की मां विद्या देवी के बैंक खाते में आर्थिक सहायता की 63 हजार की राशि जमा की गई थी. लेकिन साइबर ठगों ने उसको भी नहीं बख्शा. ठगों ने मां के खाते से 63 हजार रुपए निकाल (Cyber thugs not left poor family) लिए.

रवीना की आर्थिक हालत खराब है. घर के नाम पर एक छोटी सी झोपड़ी है. जिसमें कुछ समय पहले तक बिजली कनेक्शन भी नहीं था. बकरी चरा रवीना परिवार का पेट भरती थी. 12वीं कक्षा में बेहतर अंक लाने पर विद्युत निगम की तरफ से रवीना के घर पर बिजली कनेक्शन किया गया. उसके बाद रवीना व उसका परिवार चर्चा में आया. खराब आर्थिक हालात को देखते हुए समाज के लोग आगे आए और परिवार की आर्थिक मदद की. लेकिन ठगों ने रवीना व उसके परिवार को भी नहीं छोड़ा.

पढ़ें:मुनाफे के चक्कर में फंसे विधायक सुरेश मोदी, साइबर फ्रॉड ने भांजे और बेटे से ठग लिए 2.50 लाख

रवीना गुर्जर ने बताया कि उनके फोन पर एक अज्ञात फोन आया. उसने आर्थिक मदद करने के लिए कहा. रवीना ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और फोन में आया ओटीपी स्क्रीन का साॅट लेकर उसके नम्बर पर भेज दिया. जिससे मेरी मां के खाते से साइबर ठगों ने तीन बार निकासी कर 63 हजार रुपए पार कर लिए. जिसमें दो बार 25 -25 हजार तथा एक बार 13 हजार रुपए निकाल लिए. रवीना ने जब बैलेंस चैक किया तब जाकर घटना की जानकारी मिली. रवीना ने नारायणपुर थाने में साइबर ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details