राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सीआरपीएफ महानिदेशक का बानसूर दौरा, शहीदों के परिजनों का जाना हाल - CRPF

अलवर का बानसूर वैसे तो शहीदों की तपोभूमि के नाम से जानी जाती है. क्योंकि, बानसूर ने भारत माता की रक्षा के लिए कई लाल जन्मे है, ऐसे में सीआरपीएफ के उप महानिदेशक ने रविवार को बानसूर का दौरा किया.

Alwar news, अलवर की खबर
बानसूर का सीआरपीएफ के महानिदेशक ने किया दौरा

By

Published : Feb 9, 2020, 7:12 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर शहीदों के तपोभूमि कही जाती है. इस भूमि कई भारत मां के लाल को जन्मा हैं. लेकिन इसके मुख्य चिंता का विषय यह है कि क्या राजस्थान सरकार या केंद्र की सरकार क्या कर रही है. इसको लेकर रविवार को सीआरपीएफ के उप महानिदेशक पुखराज जयपाल ने बानसूर का दौरा किया. इस दौरान पुखराज जयपाल बानसूर के माजरा आहिर, झगड़ेत कलां और हाजीपुर के शहीद के परिवारों से मिले और साथ ही उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान सीआरपीएफ पुलिस उप महानिदेशक ने शहीद के परिवारजनों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.

बानसूर का सीआरपीएफ के महानिदेशक ने किया दौरा

बता दें कि शहीद होशियार सिंह यादव सीआरपीएफ में 133वीं बटालियन में तैनात थे. जो 2009 में झारखंड के नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे, इसके पश्चात गांव झगड़ेत कलां के शहीद रामस्वरूप जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे, फिर गांव हाजीपुर के शहीद संदीप यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की गोली लगने से शहीद हुए थे, इन सभी शहीद के परिवार जनों से अजमेर से आए सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिदेशक और उनकी टीम ने परिवार जनों से मुलाकात की.

पढ़ें- अलवर में पुलिस ने एक होटल पर मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में मिले युवक और युवतियां

इस दौरान, राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही जयपाल ने शहीद के परिवारों की समस्याएं सुनीं. इस पर सीआरपीएफ के महानिदेशक ने उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराएं जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details