बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में अलवर रोड़ पर बनी कैंटीन में सोमवार को शराब लेने वाले पूर्व सैनिकों की भीड़ जमा हो जाने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पूर्व सैनिकों की भीड़ को दूर-दूर करने में लग गए.
बहरोड़ सरकारी कैंटीन में जमा हुई पूर्व सैनिकों की भीड़ साथ ही पूर्व सैनिकों को प्रशासन ने समझाया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करें. नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सैनिक टस से मस नहीं हुए. जिसपर प्रशासन के कड़ाई दिखाने के बाद लोग समझे.
पढ़ें:येलो फंगस ने दी दस्तक, गाजियाबाद में पहला मरीज
बहरोड़ तहसीलदार डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि सरकारी कैंटीन पर पूर्व सैनिकों की कैंटीन से सामान लेने आए थे. सूचना पर बता चला कि कोविड को लेकर भीड़ जमा नहीं हो सकती है, लेकिन यहां भीड़ जमा थी. जिसको लेकर समझाइस कर दूर-दूर किया गया है.
बता दें कि एक महीने पहले भी कैंटीन प्रबंधन की ओर से गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने कैंटीन को 15 दिन के लिए सीज कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आगे से कैंटीन प्रबंधन इस तरह की कोताही बरतेगा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अलवर: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों का कोतवाली थाना पुलिस ने काटा चालान
अलवर में मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक जगह पर थूकने वाले लोगों के चालान काटे गए. इस दौरान पुलिस ने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.