बहरोड़(अलवर). सरकारी कैंटीन लॉकडाउन लगने के दो महीने बाद गुरुवार को खुलने पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सेकड़ों लोगों के इक्कठा होने की सूचना पर बहरोड़ थाना प्रभारी जितेंद्र सिलंकी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का पालन करने की बात कही.
अलवर: सरकारी कैंटीन में उमड़ी भीड़ को पुलिस ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ - भीड़ पर काबू
अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में लॉकडाउन के दौरान मिली छूट के बाद सरकारी कैंटीन में भीड़ उमड़ पड़ी. हालात ऐसे बने कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा जिसके बाद भीड़ पर काबू पाया गया. कैंटीन के मैनेजर ने कहा हम जल्द ही अब कैंटीन में टोकन सिस्टम चालू करेंगे.
इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने कहा कि कैंटीन लॉकडाउन के चलते बंद थी खुलने की सूचना पर हम लोग सामान लेने आये हैं. लेकिन हमें सामना नहीं दिया जा रहा है. वहीं कैंटीन मैनेजर आरडी यादव ने बताया हम उच्च अधिकारियों से बात करके टोकन सिस्टम चालू करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ग्राहकों को फोन कर सूचना दी जाएगी जिसके बाद वो सामान ले सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी कराया जाएगा. यादव ने कहा कि कार्ड होल्डर्स को ही सामान दिया जाएगा.
आपको बता दें. क्षेत्र में आर्मी के हजारों जवान डुयूटी पर हैं और सैकड़ों लोग रिटायर्ड हैं. बहरोड़ नीमराणा मांडण शाहजहांपुर क्षेत्र के लोग इस कैंटीन में आते हैं. कैंटीन मैनेजर आरडी यादव ने कहा जल्द व्यवस्था को यहां पर सही किया जाएगा. हम जल्द ही कैंटीन में टोकन सिस्टम लागू करने जा रहे हैं जिससे भीड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी.