राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचतत्व में विलीन हुए सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार, अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब

अलवर निवासी सीआरपीएफ जवान (CRPF jawan died on duty) कृष्ण कुमार यादव का सोमवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें प्रदेश की उद्योग (Minister Shakuntala Rawat attended funeral) मंत्री शकुंतला रावत समेत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी शामिल हुए.

CRPF jawan died on duty
CRPF jawan died on duty

By

Published : Jan 2, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 5:03 PM IST

मंत्री शकुंतला रावत ने क्या कहा...

अलवर.जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबरिया निवासी (CRPF jawan Krishna Kumar funeral) सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार यादव की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जिनका पार्थिव शरीर सोमवार को दोपहर दो बजे उनके पैतृक गांव बाबरिया पहुंचा, जहां तिरंगा रैली निकाल जवान को अंतिम विदाई दी गई. कृष्ण कुमार यादव सीआरपीएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे, जो वर्तमान में सीआरपीएफ की 129वीं बटालियन का (129th Battalion of CRPF) हिस्सा थे और असम के कोकराझार में सेवारत थे. जिनकी एक जनवरी को अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी.

मृतक जवान का सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी व डीएसपी सुनील जाखड़ ने जवान को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस मौके पर भारी संख्या में सैनिक लीग के पूर्व सैनिक भी पहुंचे थे, जिन्होंने जवान को अंतिम विदाई स्वरुप सलामी दी और भारत माता के जयकारे लगाए.

इसे भी पढ़ें- देवदूत बने सीकर के कजोड़, दुनिया से जाते-जाते आबाद कर गए 4 जिंदगियां

वहीं, मृतक जवान के पुत्र सोमदत्त यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों की ओर से जवान कृष्ण कुमार यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दरअसल, मृतक जवान के छोटे भाई वीर सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में किडनी में गांठ होने की बात (Crowd gathered at funeral of CRPF jawan ) सामने आई थी. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. मृतक जवान के एक बेटा और बेटी हैं. दोनों की शादी हो चुकी है तो बेटा सेना में कार्यरत है. इस मौके पर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, भाजपा नेता अंकुर दायमा, भौरे लाल बागड़ी, हरसोरा थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- Train Accident: कोच में 1 घंटे तक था धुआं ही धुआं, चश्मदीदों ने बताई हादसे की पूरी दास्तां

मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई राज्य की उद्योग (Minister Shakuntala Rawat attended funeral) मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि जवान कृष्ण कुमार का दाह संस्कार हो चुका है. लेकिन फिलहाल तक मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. खैर, इस दुख की घड़ी में हम सभी जवान कृष्ण कुमार के परिवार के साथ खड़े हैं.

Last Updated : Jan 2, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details