राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : हाइटेंशन लाइन की चिंगारी गेहूं की फसलें जल कर राख - हाइटेंशन लाइन की चिंगारी से जली फसलें

अलवर के मुंडावर में बुधवार को हाइटेंशन लाइन की चिंगारी ने खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सरपंच के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Crops burnt by the spark of the Hightension line
हाईटेंशन लाइन से जली किसानों की फसलें

By

Published : Mar 31, 2021, 10:03 PM IST

मुंडावर (अलवर).जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम जसाई में खेत के ऊपर से निकली 11 केवीए हाइटेंशन लाइन से देर शाम निकली चिंगारी से किसान मुकेश जाट की गेहूंकी फसल जलकर राख हो गई, जिसको लेकर सरपंच जसाई वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को किसान को मुआवजे देने की मांग की और एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.

सरपंच वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही चल रही तेज हवाएं चल रही थी, अचानक देर शाम किसान मुकेश के खेत के पास से गुजर रही 11 हजार केवी हाइटेंशन लाइन में उड़ी चिंगारी से उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग भड़क गई.

पढे़ं-भरतपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आरोपी को 10 साल की सजा...90 हजार जुर्माना

खेतों में लगी आग को देखकर किसानों ने फायर बिग्रेड को सूचित किया और पूर्व सरपंच रामकुमार, डॉ. फूलसिंह आदि ग्रामीणों की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया. ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते, तब तक खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. बुधवार को सरपंच वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किसान मुकेश को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details