मुंडावर (अलवर).जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम जसाई में खेत के ऊपर से निकली 11 केवीए हाइटेंशन लाइन से देर शाम निकली चिंगारी से किसान मुकेश जाट की गेहूंकी फसल जलकर राख हो गई, जिसको लेकर सरपंच जसाई वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को किसान को मुआवजे देने की मांग की और एसडीएम राम सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.
सरपंच वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में मंगलवार सुबह से ही चल रही तेज हवाएं चल रही थी, अचानक देर शाम किसान मुकेश के खेत के पास से गुजर रही 11 हजार केवी हाइटेंशन लाइन में उड़ी चिंगारी से उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग भड़क गई.