मुण्डावर (अलवर).जिल के कस्बे में गुरुवार को फसल खरीद केंद्र शुरू किया गया है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए किसानों को उनकी फसल का समय पर बेचान हो और किसानों को उचित मूल्य मिले इसके लिए कस्बे में खरीद केंद्र स्वीकृत किए हैं. गुरुवार को मुण्डावर कस्बे में सरकारी फसल खरीद केंद्र पर से सरसों, गेहूं, चना की तुलाई शुरू हो गई है.
ग्राम सेवा सहकारी समिति मुण्डावर के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का शुभारंभ सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबंधक को-ऑपरेटिव बैंक सुखराम चौधरी, समिति चेयरमैन रामधन प्रजापत, वाइस चेयरमैन मेहरचंद सांवरिया ने संयुक्त रूप से किया.
व्यवस्थापक राकेश मालवाल ने बताया कि इस खरीद केंद्र पर सरकार की ओर से घोषित समर्थन मूल्य पर सरसों, चना और गेहूं की तुलाई शुरू की गई. साथ ही बताया कि तहसील से आने वाले सभी किसान राज्य सरकार के मापदंडों के अनुसार ही अपना माल साफ-सुथरा करके लाए जिससे किसानों को परेशानी ना हो सके.