राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन

बहरोड़ पुलिस की ओर से कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को पकड़ने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर न्यायालय ने बदमाश लादेन को एक फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस बदमाश लादेन से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार, Behror News
1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन

By

Published : Jan 30, 2020, 7:39 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन को पकड़ने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने बदमाश लादेन को एक फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान पुलिस पूछताछ में लादेन ने बताया कि हरियाणा के ढ़ोर गांव का विक्की पैसे देता था और उसके कहने के बाद वह बहरोड़ नीमराणा में अवैध वसूली, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देता था.

1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन

पुलिस पूछताछ में बदमाश लादेन ने बताया कि विक्की ढोर हरियाणा के मोस्टवांटेड सुरेंद्र उर्फ चीकू का राइट हैंड है, जो लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली करता है. विक्की ढोर ही पहले बहरोड़, नीमराणा और कोटपूतली के लोगों की जानकारी लेता है. आरोपी लादेन ने बताया कि विक्की के कहने पर ही वह लोगों को डरा-धमका कर अवैध वसूली करता था.

पढ़ें- विक्रम उर्फ लादेन तेलंगाना से ऑपरेट कर रहा था अलवर का क्राइम

बता दें कि बसपा नेता जसराम हत्याकांड में विक्की ढोर भी शामिल था, जिसकी तलाश बहरोड़ पुलिस को है. वहीं, गोकलपुर गांव में दूध डेयरी पर हुई फायरिंग मामले में अभी करीब 12 बदमाश फरार हैं, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल, पुलिस हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ लादेन से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details