राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : पुलिस को चकमा देकर हरियाणा का कुख्यात महेंद्र रायसीख फरार और फिर... - Neemrana news

नीमराना पुलिस थाने से एक बदमाश शनिवार की रात को चकमा देकर फरार हो गया. कुख्यात बदमाश हरियाणा का है, जिसे पिकअप चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Alwar news, नीमराना पुलिस
नीमराना थाने से बदमाश फरार

By

Published : Sep 20, 2020, 2:31 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बदमाश विक्रम उर्फ पपला को अभी पुलिस गिरफ्तार भी नहीं कर पाई थी कि देर रात नीमराना पुलिस थाने से हरियाणा का कुख्यात बदमाश महेंद्र रायसीख पुलिस को रात करीब 3 बजे चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने 6 घंटे के मशक्कत के बाद बदमाश को दबोच लिया.

नीमराना थाने से बदमाश फरार

नीमराना पुलिस थाने से हरियाणा का कुख्यात बदमाश महेंद्र रायसीख पुलिस को रात करीब 3 बजे चकमा देकर फरार हो गया. बदमाश के पुलिस थाने से फरार हो जाने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए. मामले की सूचना लगते ही नीमराना डीएसपी लोकेश मीणा सहित पूरी टीम बदमाश को ढूंढने में लग गई. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को बहरोड़ के गुंति गांव से पकड़ लिया गया. बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस को राहत मिली.

यह भी पढ़ें.राजसमंद : खमनोर थानाधिकारी बनकर उपसरपंच से 2 लाख रुपये की ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि फरार हुए बदमाश को नीमराना पुलिस पिकअप चोरी के मामले में पकड़ कर लाई थी, लेकिन बदमाश रात को पुलिस की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था. वहीं, बदमाश को अगर पुलिस नहीं पकड़ती तो पुलिस व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details