बहरोड़ (अलवर).नीमराणा थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन को व्यापारी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. नीमराणा पुलिस विक्रम लादेन को बयाना जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई है. जिससे पूछताछ की जा रही है. विक्रम लादेन कुख्यात बदमाश है और राजस्थान हरियाना में लादेन गैंग संचालित करता है और लादेन गैंग का सरगना है. जनवरी 2020 में नीमराणा के एक व्यापारी से फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगने में आरोपी फरार चल रहा था.
नीमराणा थानाधिकारी हरदयाल यादव ने बताया कि विक्रम लादेन पर 22 मुकदमे हत्या, लूट, रंगदारी के दर्ज है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई वारदात खुलने की उम्मीद है. लादेन पर बसपा नेता जसराम गुर्जर की हत्या की साजिश का भी आरोप है. विक्रम लादेन की जसराम गुर्जर गैंग से दुश्मनी थी और जसराम गुर्जर की हत्या कर दी गई थी.