बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ कस्बे के जेनपुरबास गांव में कुछ महीने पहले हुए हत्याकांड के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश बनवारी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. बहरोड़ पुलिस ने रविवार को दबिश देकर आरोपी को कोटपुतली से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कुछ महीने पहले शिवरात्र के दिन जेनपुरबास गांव में बदमाश जसराम गुर्जर की हत्या कर दी गई थी. जिस पर मृतक जसराम गुर्जर के पिता ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.