राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Criminals in Behror : पिछली सरकार में बहरोड़ में अपराध था चरम पर, अब यहां आने से घबराते हैं बदमाश : बलजीत यादव - Behror Mandi now independent

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का कहना है कि पिछली सरकार में बहरोड़ अपराधियों की शरण स्थली बना हुआ (MLA on crime in Behror) था. अब अपराधी यहां आने से घबराते हैं. अब यहां कोई बदमाश नहीं आएगा. विधायक का यहां बहरोड़ मंडी को स्वतंत्र दर्जा दिए जाने के उपलक्ष में व्यापारियों ने स्वागत किया.

MLA on crime in Behror
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव

By

Published : Mar 13, 2022, 3:11 PM IST

बहरोड़.पिछली सरकार में बहरोड़ में अपराध चरम पर था. अब बदमाश यहां आने से घबराते (Criminals scared to come in Behror) हैं. यह कहना है बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का. यादव यहां बहरोड़ अनाज मंडी में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे. सरकार ने हाल ही बहरोड़ मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिया है.

बलजीत यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहरोड़ की जनता का मान सम्मान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमेशा रखा है. पिछले कई साल से बहरोड़ अनाज मंडी खैरथल मंडी के अधीन आती थी, लेकिन इस बजट में गहलोत ने बहरोड़ अनाज मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिया है. अब व्यापारी स्वतंत्र रूप से अपनी फसल बेच सकते हैं. व्यापारियों का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि बहरोड़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. पिछली सरकार में बहरोड़ में अपराध चरम सीमा पर था, लेकिन आज कोई भी बदमाश बहरोड़ आने से पहले सौ बार सोचता है. अब कोई भी बदमाश यहां नहीं आएगा.

पढ़ें:Dispute over Encroachment in Banswara : दुकानों के आगे सब्जी बेचने को लेकर हुआ विवाद, व्यापारियों ने मंडी पर जड़ा ताला

इससे पहले बहरोड़ कृषि उपज मंडी को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने के बाद विधायक अनाज मंडी में स्वागत किया गया. इस दौरान विधायक का गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, चेयरमैन सीताराम यादव, उपचेयरमैन विक्रम सिंह यादव, उप प्रधान गजराज यादव सहित सभी व्यापार मंडल के अध्यक्षों व ग्रामीण ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details