भिवाड़ी.फूलबाग थाना पुलिस सोमवार को मुखबीर की सूचना पर सूरज सिनेमा के पास एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर ने पकड़ने गए दो कॉन्स्टेबल पर देशी कट्टे से फायरिंग कर. वही इस फायरिंग के बाद भी दोनों कॉन्स्टेबल के हौसले नहीं टूटे और उन्होंने फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया.
वहीं, एएसपी भिवाडी अरुण मच्या ने थाने पहुंच कर बहादुरी दिखाने वाले दोनों कॉन्स्टेबल की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजू भिवाड़ी के घटाल निवासी है जो कि कई मुकदमे में वांटेड चल रहा था. पुलिस को सूचना लगी कि हिस्ट्रीशीटर भिवाडी में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है और आने-जाने वाले को हथियार दिखा कर डरा रहा है.