राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी आया जेल से बाहर, पीड़ित परिवार के घर पर बरसाए पत्थर - अलवर

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ में पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी ने जेल से छूटते ही लड़की के परिवार वालों को परेशान करना शुरू कर दिया. आरोपी ने पीड़ित लड़की के परिवार वालों को धमकाना शुरू कर दिया और उनके घर पर रात को पत्थर फेंक कर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है.

नाबालिग पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकियां

By

Published : Jul 4, 2019, 9:22 PM IST

अलवर. जिले में 21 मार्च को होली के दिन एक नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई. जिसका मामला भी दर्ज हुआ और दो महीने बाद पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में भी लिया गया. जिसके बाद आरोपी 3 से 4 दिन के भीतर ही जमानत पर बाहर आ गया. लेकिन आरोपी ने फिर एक बार नाबालिग लड़की के परिवार वालों को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है.

नाबालिग पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकियां

दरअसल, घटना होली के दिन की है. गांव के एक व्यक्ति कुलदीप उर्फ शैली ने 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को 2 महीने बाद पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया. लेकिन आरोपी जमानत पर तीन से चार रोज बाद जेल से बाहर आ गया.

जिसके बाद आरोपी तरह-तरह की धमकियां दे रहा है. गांव में भी कोई, पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे नहीं आ रहा. बुधवार रात को पीड़ित परिवार के लोग मकान के बरामदे में सो रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने उनके मकान पर पत्थर फेंके. पीड़ित ने इन सब घटनाओं से तंग आकर घर छोड़ना चाहा, जिसकी भनक उपखंड अधिकारी राकेश मीणा को लगी. राकेश मीणा ने थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को सूचना दी और थाना प्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

थाना प्रभारी पीड़ित परिवार को हिम्मत दी और कहा कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा पुलिस का जिम्मा है. समझाइश के बाद पीड़ित परिवार को थोड़ा सा भरोसा मिलने पर वे थाना प्रभारी की बात मान गए. पीड़ित पिता ने अपने तीनों बच्चों को स्कूल की छुट्टियां लगने से अब तक कहीं अपनी रिश्तेदारी में ठहराया हुआ है. फिलहाल दोनों दंपत्ति घर पर ही ठहरे हुए हैं. थाना प्रभारी की समझाइश के बाद पीड़ित परिवार में हिम्मत आई

ABOUT THE AUTHOR

...view details